मेदिनीनगर: सतबरवा थाना क्षेत्र में बारी गांव में अमीन सिंह (35) की गला काट कर हत्या (Amin Singh Murder) कर दी गयी।
सतबरवा थाना पुलिस पहुंच कर परिजनों के बयान दर्ज की। बाद में FIR दर्ज कर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
बताया जाता है कि अमीन सिंह रबिंद्र विश्वकर्मा के यहां बुधवार की रात भोजन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान प्रभु विश्वकर्मा नामक व्यक्ति मौके की तलाश में अमीन सिंह का इंतजार कर रहा था।
उसके वहां पहुंचते की धारदार हथियार (Sharp weapon) से अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सतबरवा थाने को दी।
आरोपित की हो गई है पहचान
मृतक को पास में स्थित नवजीवन अस्पताल (Navjeevan Hospital) में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपित की पहचान हो गई है। जल्द की पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस हत्या की घटना जमीन विवाद (Land Dispute) से जुड़ा हुआ है। भूमि लड़ाई सीधा हत्या तक पहुंच गई।