मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला युवक बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

पटना/दरभंगा: देश के बड़े उद्योगपतियों में (Industrialists) शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को धमकी देने के मामले में मुम्बई पुलिस ने बुधवार देर रात बिहार (Bihar) के दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र से आरोपित राकेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ मुम्बई ले गई

SSP दरभंगा अवकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को बताया कि मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से राकेश मिश्रा नामक युवक को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है जिससे उसने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी। मुम्बई पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ मुम्बई ले गई है।

कॉल रिसीव करते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

SP ने बताया कि मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुम्बई पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार (Arrested) किया था।

सादे लिबास में पुलिस राकेश के घर पहुंच गई। उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया जिसे आरोपित राकेश ने खोला। दरवाजा खोलने के साथ ही पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया। कॉल राकेश ने रिसीव किया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर (Arrested) लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि आरोपित राकेश मानसिक बीमारी का शिकार है। राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं।

TAGGED:
Share This Article