YouTuber बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत

News Alert
2 Min Read

देहरादून: सड़क पर खुलेआम कुर्सी डालकर शराब पीने के (Openly Drinking Alcohol) मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को (Youtuber Bobby Kataria) राहत मिली है। यूट्यूबर कटारिया ने शुक्रवार को देहरादून की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट पहुं

कटारिया (Kataria) शुक्रवार को देहरादून में अपने वकीलों के साथ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की (Chief Judicial Magistrate) कोर्ट पहुंचा।जहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे बड़ी राहत देते हुए उसको जमानत दे दी।

Video of Influencer Bobby drinking on road goes viral: Watch

इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने बॉबी कटारिया को (Bobby Kataria) जमानत देकर राहत दी थी।

कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए थे

उल्लेखनीय है कि बॉबी कटारिया का (Bobby Kataria) एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था। इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में बॉबी कटारिया के (Bobby Kataria) खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बॉबी कटारिया की (Bobby Kataria) गिरफ्तारी के (Arrest) लिए दून पुलिस ने कई प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

YouTuber Bobby Kataria, who drank alcohol on Dehradun streets, to be  arrested soon | Mint

उसे बी-वारंट पर दून लाने के लिए दिल्ली कोर्ट में भी प्रार्थना पत्र दिया था, जहां कोर्ट ने बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) को जमानत देते हुए राहत दी थी।

आज दून के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की (Chief Judicial Magistrate) कोर्ट ने भी उसे जमानत दे दी है।

Share This Article