देहरादून: सड़क पर खुलेआम कुर्सी डालकर शराब पीने के (Openly Drinking Alcohol) मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया को (Youtuber Bobby Kataria) राहत मिली है। यूट्यूबर कटारिया ने शुक्रवार को देहरादून की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट पहुं
कटारिया (Kataria) शुक्रवार को देहरादून में अपने वकीलों के साथ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की (Chief Judicial Magistrate) कोर्ट पहुंचा।जहां अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे बड़ी राहत देते हुए उसको जमानत दे दी।
इससे पहले दिल्ली की कोर्ट ने बॉबी कटारिया को (Bobby Kataria) जमानत देकर राहत दी थी।
कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए थे
उल्लेखनीय है कि बॉबी कटारिया का (Bobby Kataria) एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था। इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था।
मामले में बॉबी कटारिया के (Bobby Kataria) खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बॉबी कटारिया की (Bobby Kataria) गिरफ्तारी के (Arrest) लिए दून पुलिस ने कई प्रयास किए थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
उसे बी-वारंट पर दून लाने के लिए दिल्ली कोर्ट में भी प्रार्थना पत्र दिया था, जहां कोर्ट ने बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) को जमानत देते हुए राहत दी थी।
आज दून के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की (Chief Judicial Magistrate) कोर्ट ने भी उसे जमानत दे दी है।