IPL 2025 : मैच की शुरुआत से ही चौके और छक्कों की बारिश ने क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भर दिया। रोहित के न खेलने से क्रिकेट प्रेमी थोड़े निराश हुए, लेकिन मार्श, माकरम, मिलर और बाद में सूर्या और नमन धीर की परियों ने उनका भरपूर मनोरंजन किया।
बाहरी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम प्रबंधन ने नीलामी में यूपी के खिलाड़ियों के बजाय बाहरी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जिसका नतीजा यह हुआ कि मैदान पर मुंबई इंडियंस की टीम को भी लखनऊ जैसा समर्थन मिल रहा था। इससे मैच मैदान के अंद र और बाहर दोनों ही जगह बराबरी का रहा।
लखनऊ की जीत से खुशी का ठिकाना नहीं
आखिरकार, लखनऊ ने मुंबई को मात दी और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
चोटिल रोहित मुकाबले से बाहर, दर्शक हुए निराश
मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस के समय रोहित के न खेलने की पुष्टि की, जिससे तमाम प्रशंसक निराश हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, मैच से पहले बृहस्पतिवार को हुए अभ्यास सत्र के दौरान रोहित के घुटने पर चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें लखनऊ के खिलाफ मैच में शामिल नहीं किया गया।