जमशेदपुर में तीन शराब दुकानों में चोरी, नकद समेत महंगी शराब गायब

जमशेदपुर में तीन शराब दुकानों में चोरी हुई। दुकानों से चोरों ने नकद समेत महंगी शराब भी चोरी कर ली।

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Theft News: जमशेदपुर में तीन शराब दुकानों (Liquor Stores) में चोरी (Theft) हुई। दुकानों से चोरों ने नकद समेत महंगी शराब भी चोरी कर ली।

इसकी सुचना 1 जनवरी को दुकान कर्मी दुकान खोलने पर मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत उत्पाद विभाग और पुलिस को घटना की सुचना दी।

किन दुकानों में हुई चोरी?

चोरों ने सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह शराब दुकान, बिरसानगर के हुरलुंग और गोविंदपुर के जोजोबेड़ा स्थित शराब दुकान पर हाथ साफ़ किया।

चोरों ने दुकान में लगे ताले को काटकर दुकान में प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया। तीनों दुकान में लगभग 5 से 6 लाख नकद और शराब (Liquor) की चोरी हुई है।

Categories
Share This Article