जामताड़ा: जामताड़ा पुलिस ने दो साइबर अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
मामला करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सुखलाटांड़ गांव का है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सुखलाटांड़ गांव के रहनेवाले दुलाल मंडल और नन्दू सिंह शामिल हैं।
जबकि पुलिस को चकमा देकर एक साइबर अपराधी मुकेश मंडल भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है ।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 7 मोबाइल, 12 मोबाइल सिम, 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 मोबाइल का बिल, 1 बाइक व 13 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी की योजना बना रहे हैं।
सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में दो अपराधी पकड़े गए। जबकि एक साइबर अपराधी फरार हो गया। फरार साइबर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।