झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता : कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझू के साथ 10 अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

लातेहार: लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझु तथा उसके गिरोह के कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने सोमवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के पास स्थित जंगल में अपराधी प्रदीप गंझु के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अपराधी जमे हुए है और  किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना पर डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम बनवा कर छापामारी की गयी।

पुलिस जंगल को चारो ओर से घेर ली और सभी 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इनके पास से आठ देशी बंदुक, 58 गोली समेत अन्य सामान बरामद किए।

- Advertisement -
sikkim-ad

 एसपी ने बताया कि अपराधी प्रदीप गंझु के उपर 10 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं।

वहीं बाबुलाल उरांव पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं।

ये अपराधी हुए गिरफ्तार प्रदीप गंझु उर्फ मंडल जी(बालूमाथ), बाबूलाल तुरी (चंदवा),अजय तुरी (चंदवा) बंटी यादव उर्फ संतोष यादव (भागलपुर, बिहार),प्रीतम कुमार उर्फ चीकू यादव (भागलपुर, बिहार), संतोष यादव (भागलपुर,बिहार), डिंपल यादव उर्फ प्रभात कुमार (भागलपुर,बिहार), वसीम अंसारी (मंडार) जसीम अंसारी (मंडार) मोजिबुल अंसारी (मंडार) जहिरुदीन अंसारी (मंडार) शामिल है।

Share This Article