नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब काफी हद तक कम हो गया है।
यहां संक्रमण की दर 2।5 फीसदी से नीचे आ गई है।
इसके बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी है।
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है।
अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 31 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब काफी हद तक कम हो गया है।
पिछले 24 घंटें में दिल्ली में कोरोना के 1600 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर केवल 2।5 फीसदी रहा, जो एक समय 36 फीसदी तक पहुंच गया था।
उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह केस घटता रहा तो 31 मई के बाद लॉकडाउन में राहत दी जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू है।
तब से लेकर अभी तक लॉकडाउन को पांच बार बढ़ाया जा चुका है।
उसका फायदा यह मिला कि जो संक्रमण दर 36 फीसदी तक पहुंच गया था वह अब 3 फीसदी से भी नीचे आ गया है।
मगर सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी गई तो अभी तक सख्ती से जो राहत मिली है वह गड़बड़ हो सकती है।
इसलिए सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन की अवधि एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दी है।