दुमका उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण

Central Desk
2 Min Read

दुमका: पुलिस लाइन दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान होने वाली परेड का आज उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पूर्वाभ्यास का निरीक्षण।

26 जनवरी को यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झण्डोत्तोलन करेंगे। इस मौके पर डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकरियों को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल और सभी के बैठने की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

साथ ही परेड स्थल पर एंबुलेंस एवं डॉक्टरों की टीम भी उपस्थित रहने और बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने का निर्देश दिया।

डीसी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी का पालन कर ही बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नगर में साफ-सफाई के साथ ही विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं, गांधी मैदान एवं उसमें स्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चौक एवं पुलिस लाइन के आसपास की समय से पहले सफाई कराने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर भी माल्यार्पण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने बताया कि परेड में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्काउट गाइड व होमगार्ड आदि भी शामिल होंगे। उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत होने वाली झांकियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली जा रही हैं। उन्होंने सभी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि झांकी के साथ उसकी थीम का कांसेप्ट भी तैयार कर ले।

इस अवसर पर एसपी अम्बर लकड़ा, एसडीओ महेश्वर महतो सहित पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article