नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी मारुति सुजुकी Maruti Suzuki आने वाले समय में यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी में है।
दरअसल, वह ह़यूदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कार लॉन्च करने की कोशिश में है, जिससे वह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ बना ले। अब इस कोशिश में वह टोयोटा के साथ पार्टनशिप में धांसू कार बना रही है।
मारुति सुजुकी की इस कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, क्योंकि दुनिया देखना चाहती है कि यह अपकमिंग एसयूवी लुक, पावर और फीचर्स के मामले में किस तरह क्रेटा और सेल्टॉस को टक्कर देगी।
मारुति सुजुकी ने अगले दो वर्षों के दौरान 4 मिड साइज एसयूवी, फुल साइज एसयूवी और एक एमपीवी लॉन्च करने की योजना बनाई है।
माना जा रहा है कि सुजुकी और टोयोटा के संयुक्त प्रयास से कर्नाटक के बिदाडी स्थित टोयोटा फैसिलिटी सेंटर में मारुति सुजुकी की इस धांसू एसयूवी का प्रोडक्शन होगा।
मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग कार का डिजाइन और इंटीरियर काफी अलग होगा और इसमें टोयोटा कारों की भी झलक दिखेगी।
माना जा रहा है कि इस मिड साइज एसयूवी की लंबाई 4.3 मीटर होगी और इसे टोयोटा के डीएनजीए प्लेटफार्म पर डिवेलप किया जाएगा।
इस कार में एस-क्रास और वीतारा ब्रेजा की तरह ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होगा, जो 103बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
मारुति सुजुकी की इस अपकमिंग कार में 1.4 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी हो सकता है, जो कि 138 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है।
आने वाले समय में मारुति सुजुकी टोयोटा जेवी के साथ मिलकर आल न्यू सी-एसयूवी भी तैयार कर रही है, जो कि टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर प्लस को टक्कर देगी। इस कार को 5 सीट और 7 सीट ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।
इस कार को ग्रांड वितारा नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
इसके साथ ही दोनों कंपनियां एमपीवी भी बनाएगी, जो कि प्राइस रेंज में इरटीगा और इनोवा क्रिस्टा के बीच होगी। इसके साथ ही मारुति सुजुकी एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी बना रही है, जो टाटा नेक्सॉन और किआ सॉनेट से मुकाबला करेगी।
दरअसल, जिस तरह बीते दो वर्षों के दौरान इन सेगमेंट्स की गाड़ी का जलवा दिखा है, उससे मारुति सुजुकी के माथे पर चिंता छाई है।
दरअसल, मिड साइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की मजबूत पकड़ नहीं है और बीते दिनों किआ सॉनेट की एंट्री के बाद जिस तरह से मारुति सुजुकी वीतारा ब्रेजा कार की बिक्री प्रभावित हुई है, इससे कंपनी का परेशान होना स्वाभाविक है।