मुनाफावसूली के दबाव में Tata Power के Share पांच फीसदी से अधिक लुढ़के

News Desk
1 Min Read

नयी दिल्ली: मुनाफावसूली के दबाव में टाटा पावर के शेयरों के दाम सोमवार को करीब छह फीसदी टूट गये।

बीएसई में अपराह्न् तीन बजे के करीब कंपनी के शेयरों के दाम 5.62 प्रतिशत फिसलकर 257.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गये। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 269.30 रुपये प्रति शेयर थी।

दरअसल टाटा पावर की अनुषंगी इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल ने चार हजार करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने ब्लैकरॉक रिएल एसेट की अगुवाई वाली कंसर्टियम से यह पूंजी जुटाई है।

कंपनी यह पूंजी अपने विस्तार में इस्तेमाल करेगी। यह देश की बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में शामिल है।

Share This Article