मेरा सौभाग्य है मैं भारत में पैदा हुआ, हिंदुस्तानी मुसलमान होना फक्र की बात: गुलाम नबी आजाद

Central Desk
3 Min Read

नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो गया है।

मंगलवार को सदन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य दलों के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी।

आजाद ने भी सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अपने लंबे राजनीतिक अनुभवों को कुछ किस्सों के जरिए साझा किया।

जम्मू रीजन से आने वाले गुलाम नबी आजाद ने बताया कि उन्होंने देशभक्ति महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और मौलाना आजाद को पढ़कर सीखी है।

गुलाम नबी आजाद ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और संजय गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही गुलाम नबी ने बताया कि कश्मीर के हालात पहले कैसे हुआ करते थे और अब कितना बदलाव आ गया है। साथ ही पाकिस्तान के बारे में भी अपनी राय रखी।

गुलाम नबी आजाद ने सदन में बताया मैं कश्मीर के सबसे बड़े एसपी कॉलेज में पढ़ता था। वहां 14 अगस्त और 15 अगस्त दोनों मनाया जाता था।

14 अगस्त (पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस) मनाने वालों की संख्या ज्यादा थी। मैं और मेरे कुछ साथी 15 अगस्त मनाते थे हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होती थी।

उसके बाद हम एक हफ्ता कॉलेज नहीं जाते थे, क्योंकि वहां पिटाई होती थी। उस समय से निकलकर हम यहां तक पहुंचे हैं।

गुलाम नबी ने कहा मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गया, लेकिन जब मैं पढ़ता हूं वहां किस तरह के हालात हैं तो मुझे फख्र महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं।

विश्व में अगर किसी मुसलमान को गौरव होना चाहिए तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को होना चाहिए।

आजाद ने कहा कि पिछले 30-35 सालों में अफगानिस्तान से लेकर इराक तक, कुछ सालों पहले देखें तो मुस्लिम देश एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए खत्म हो रहे हैं, वहां कोई हिंदू या ईसाई नहीं है, वे लोग आपस में ही लड़ रहे हैं।

गुलाम नबी ने कहा कि पाकिस्तान के समाज में जो बुराइयां हैं, खुदा करे वे हमारे मुसलमानों में कभी न आएं।

इसके अलावा गुलाम नबी ने कहा कि सीएम बनने के बाद मैंने पहली जनसभा सोपोर में की, जहां से गिलानी साहब तीन बार विधायक चुने गए थे।

उस मीटिंग में मैंने कहा था कि मेरी सरकार का कोई मंत्री धर्म या मस्जिद या पार्टी की बुनियाद पर इंसाफ करेगा तो मुझे शर्म आएगी।

Share This Article