रांची: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) उड़ाने की धमकी और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार (Arreste) किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बिहार के नालंदा निवासी निर्माण कुमार उर्फ मारुति, पप्पू कुमार उर्फ कुड़ी और राधे कुमार शामिल हैं। इनके पास से घटना में प्रयोग किया गया Mobile Phone बरामद किया गया है।
बिरसा मुंडा हवाई अड्डा को उड़ा देने का धमकी
SSP किशोर कौशल ने बुधवार को बताया कि 28 जुलाई को Mobile No. 8584892151 से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, Ranchi के टर्मिनल प्रबंधक के सरकारी मोबाइल नम्बर पर फोन एवं मैसेज (Phone and Message) कर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा को उड़ा देने का धमकी देते हुये 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था। इसी मोबाइल नंबर से 29 जुलाई एवं एक अगस्त को भी फिर से धमकी दी गयी थी।
SSP किशोर कौशल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था।City DSP रांची के निर्देशन में छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल तीनों को जिला नालंदा से गिरफ्तार किया गया। SSP ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने अपनी घटना में संलिप्तता स्वीकार की हैं।
छापेमारी टीम में साइबर DSP यशोधरा, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, राधा कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।