रांची: उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को ओरमांझी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पीछे स्थित ‘रेनबो सेवन’ नामक आवासीय परिसर में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान करीब 50 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब जब्त की गई। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस गोरखधंधे में शामिल कई अन्य आरोपी फरार हैं।
बोतल, मशीन और लाखों की शराब जब्त
छापेमारी के दौरान 1000 से अधिक खाली बोतलें, 20 लीटर के 40 जार में रंगीन शराब, लगभग 400 पेटी विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब और शराब पैकिंग मशीन बरामद की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बोकारो से शराब लाकर यहां पैकिंग कर बिहार भेजते थे।
चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पंकज कुमार शर्मा, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार और पवन शर्मा उर्फ अभिषेक शामिल हैं, जबकि राहुल कुमार समेत कई अन्य फरार हो गए। सभी आरोपी बिहार के औरंगाबाद और जहानाबाद के रहने वाले हैं।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि सहायक उत्पाद आयुक्त अरुण कुमार को सूचना मिली थी कि ओरमांझी में किराए के मकान में अवैध शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है। इसके बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई, जहां बड़ी मात्रा में शराब कार्टन और झोलों में भरी मिली।
शराब और जब्त सामान रांची ले गई टीम
जब्त शराब और अन्य सामग्री को उत्पाद विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लेकर रांची भेज दिया। छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार, अवर निरीक्षक प्रकाश मिश्रा, पंकज कुमार, दिलीप शर्मा और स्नेहा आशीष सेन शामिल थे।