Ramnavmi Festival: रामनवमी के जुलूस में जोश दिखाना डुमरी विधायक जयराम महतो को भारी पड़ गया। डुमरी चौक पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान उत्साह में झूमते समय उनके सिर पर फरसे की नोक लग गई, जिससे उन्हें हल्की चोट आ गई। घटना रविवार की शाम उस वक्त हुई जब वह लाठी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे।
उत्साह में झूमते समय हुआ हादसा
जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ शोभायात्रा में पूरी ऊर्जा के साथ भाग ले रहे थे। बताया जा रहा है कि वह एक समर्थक के कंधे पर चढ़कर झूम रहे थे, ताकि भीड़ का उत्साह बढ़ाया जा सके। इसी दौरान अचानक पीछे से एक फरसे की नुकीली धार उनके माथे से टकरा गई।
चोट लगते ही समर्थकों ने पहुंचाया इलाज के लिए
घटना होते ही वह तुरंत नीचे उतर आए और समर्थकों ने उन्हें फौरन पास के मेडिकल क्लीनिक पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर उनके सिर की ड्रेसिंग की और दवाएं दीं।
डॉक्टरों ने बताया खतरे से बाहर
चिकित्सकों के अनुसार, चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है। डॉक्टरों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, वे खतरे से बाहर हैं।
विधायक का जोश बना चर्चा का विषय
घटना के बाद इलाके में विधायक की जोश भरी उपस्थिति और चोट के बाद उनकी सहजता को लेकर चर्चा बनी हुई है। लोगों ने उनकी ऊर्जा की सराहना की, लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठाए।