लॉस एंजेलिस: लोकप्रिय शो ऑरेन्ज इज द न्यू ब्लैक में अपने किरदार के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री लावरीन कॉक्स का कहना है कि उन्हें उनका प्यार मिल गया है।
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लावरीन ने एलेन डी जेनेरेस शो में इस पर खुलकर बात की है।
उन्होंने बताया है, लावरीन फिर से प्यार में है। यह एक गजब का एहसास है। प्यार एक काफी बेहतरीन चीज है। यह केमिकल रिएक्शन अद्भुत है।
हालांकि अभिनेत्री ने इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड की पहचान का बिल्कुल भी खुलासा नहीं किया।
लावरीन ने आगे कहा, वह एक काफी अच्छे इंसान हैं। मैंने सोचा ही नहीं था कि वह इतने अच्छे होंगे। मैंने सोचा था कि एक हॉट लड़का है, हमारे बीच सिर्फ दोस्ती जैसा ही कुछ होगा, लेकिन फिर चीजें होती गईं।
उन्होंने यह भी कहा, हम पिछले छह महीने से एक-दूसरे के साथ हैं और कोई हड़बड़ी नहीं है। हम धीरे-धीरे अपने रिश्ते में आगे बढ़ रहे हैं। हमारे बीच प्यार की शुरुआत नवंबर/दिसंबर के दौरान हुई।