CEC meeting in Delhi: विगत दिनों हुए CEC की बैठक में झारखंड सरकार ने बोकारो जिले की तेतुलिया स्थित 85.78 एकड़ वन भूमि की प्रकृति बदले जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सरकार के स्तर से इस मामले में कुछ गलतियां हुई हैं।
जिन्हें सुधारा जा रहा है। बता दें कि तेतुलिया स्थित इस जमीन के मामले में सरकार एक अंचल अधिकारी को पहले ही बर्खास्त कर चुकी है। मामले की CID द्वारा जांच जारी है। रिपोर्ट आने के पश्चात सरकार कार्रवाई करेगी।
CEC ने 6 फरवरी को बुलायी थी बैठक
उल्लेखनीय है कि CEC ने 6 फरवरी को तेतुलिया स्थित जमीन की प्रकृति बदले जाने के मामले में दिल्ली में बैठक बुलायी थी। CEC के निर्देश पर सरकार का पक्ष पेश करने के लिए मुख्य सचिव अलका तिवारी, वन सचिव, बोकारो उपायुक्त, PCCF, RCCF, DFO सहित अन्य अधिकारी आवश्यक दस्तावेज के साथ बैठक में शामिल हुए थें। जिसमें राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था।
CID ने दिया निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश
CID ने जांच के दौरान निर्माण कार्य बंद करने का निर्देश दिया है। सरकार के निर्देश का उल्लंघन करने की स्थिति में संबंधित लोगों पर अलग से कानूनी कार्रवाई की जायेगी। राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद सीईसी इस पूरे प्रकरण में क्या निर्देश देती है इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।