हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण वाली कानून व्यवस्था की खुली पोल: बाबूलाल मरांडी

News Aroma Media
1 Min Read

 

 

रांची: रांची के डेली मार्केट  ( Daily Market )थाना क्षेत्र स्थित मल्लाह टोली में असामाजिक तत्वों ने( हनुमान मंदिर )धार्मिक स्थल में  (Worship Place ) तोड़फोड़ की है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने (Babu Lal Marandi) कहा कि हेमंत सोरेन के तुष्टिकरण वाली कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है।

उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि एक बार फिर राजधानी रांची में ( Ranchi ) व्यस्ततम मेन रोड स्थित महावीर मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

Share This Article