FIH Hockey Olympic Qualifiers: FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर्स (FIH Hockey) के तहत पहला सेमीफाइनल (semi Final) मैच जापान और अमेरिका के बीच गुरुवार को हुआ।
इसमें अमेरिका ने 2-1 से जीत हासिल की। इसके साथ वह Olympic Qualifiers मुकाबले के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी।
जयपाल सिंह Astro Turf Hockey Stadium में गुरुवार को खेले गये इस मुकाबले के पहले और दूसरे क्वार्टर तक दोनों में से किसी भी टीम को एक भी गोल करने में कामयाबी नहीं मिली।
हाफ टाइम के बाद तीसरे क्वार्टर में जापान के लिए एमिरु सिमाडा ने एक गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया।
हालांकि, इसके बाद अमेरिका की कप्तान एश्ले हॉफमैन ने आखिरी क्वार्टर में अपने खेल से टीम की जबरदस्त वापसी कराई और टीम को 2-1 से जीत दिलायी।
उनके अलावा तमेर ने भी टीम के लिए एक गोल किया। आखिर में मुकाबला 2-1 पर खत्म हुआ और अमेरिका की टीम semi Final में पहुंच गयी। अब इस मैच के बाद दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी और भारतीय टीम (Indian team) के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
इस मैच की विजेता टीम अब 19 जनवरी को फाइनल में अमेरिका से भिड़ेगी। इधर, भारतीय टीम को सपोर्ट करने को विशेष तौर पर दर्शक भारी ठंड के बावजूद स्टेडियम में जुटे हुए हैं।
गुरुवार को सेमीफाइनल से पहले खेले गये दो मुकाबले में न्यूजीलैंड और इटली ने भी जीत दर्ज की। जापान- अमेरिका के मैच से पहले दिन का दूसरा मुकाबला New Zealand और Czech Republic के बीच खेला गया।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत हासिल की। इससे पहले खेले गए दिन के पहले मैच में इटली ने चिली को पराजित किया था।