Hindpiri Case Update : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में 22 जनवरी को Appu नामक युवक की बेरहमी से पिटाई का Video Viral होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उक्त घटना 2nd Street के पास की है। जहां पूर्व पार्षद असलम, आशीफ उर्फ आरिफ, दिलावर, मुन्ना, राजू और अन्य ने अप्पू को घर के सामने से उठाकर मक्का मस्जिद, खेत मोहल्ला गली में ले जाकर बुरी तरह पीटा। हमलावरों ने Hockey Stick और बेंत से उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल अप्पू को पुलिस ने फौरन रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
चार अभियुक्तों की हुई पहचान
SP Chandan Sinha के निर्देश पर कोतवाली DSP Prakash Soy के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने इस मामले की गहन जांच करते हुए चार अभियुक्तों की पहचान कर ली है। इनमें पूर्व पार्षद असलम, आशीफ उर्फ आरिफ, दिलावर और मुन्ना शामिल हैं। रांची पुलिस ने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम
रांची पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस मामले में किसी के पास कोई भी जानकारी है तो पुलिस को उपलब्ध कराएं। सूचना देने वाले को ₹20,000 का इनाम दिया जाएगा साथ ही उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस को इस संबंध में कोई भी सूचना देने के लिए 9431706137 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस ने यह भी कहा कि अपराधियों को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।