चिरकुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर टेम्पो से ₹61,500 नगद जब्त

News Update
1 Min Read

₹61,500 Cash Seized from Tempo: पश्चिम बंगाल से सटी चिरकुंडा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट (Chirkunda Interstate Checkpost) पर आज शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने एक टेम्पो से ₹61,500 की नकदी जब्त (Cash Seized) की।

मिली जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी पंकज कुमार सिंह और उमाकांत चौबे (Pankaj Kumar Singh and Umakant Chaubey) के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही थी। इसी क्रम में जय कुमार साव नामक व्यक्ति बराकर से अपना मालवाहक टेम्पो लेकर निरसा की ओर जा रहा था।

वाहनों की सघन जांच जारी

जांच के दौरान जब टेम्पो को रोका गया, तो उसमें से नकद राशि बरामद हुई। इस संबंध में पूछताछ पर जय कुमार साव इस राशि के संबंध में न तो संतोषजनक जवाब दे पाया और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। इसके बाद चिरकुंडा पुलिस और SST टीम ने रुपये जब्त कर चुनाव आयोग (Election Commission) की कमेटी को सौंप दिए।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की घोषणा के बाद से चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच जारी है। अब तक इस चेकपोस्ट से विभिन्न वाहनों से करीब ₹20 लाख की नकदी बरामद की जा चुकी है।

Share This Article