1.5 करोड़ की ठगी का आरोपी रांची के चुटिया से गिरफ्तार

बताया जाता है कि मामला 2022 का है। समीर उर्फ बहादुर कुमार के अलावा इस गैंग में पांच आरोपित थे

News Update
1 Min Read

रांची: हैदराबाद की पुलिस (Hyderabad Police) डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोपित को रांची (Ranchi) के चुटिया से गिरफ्तार किया है।

चुटिया के गोंसाईं टोला निवासी समीर उर्फ बहादुर कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर हैदराबाद ले गयी।

बताया जाता है कि मामला 2022 का है। समीर उर्फ बहादुर कुमार के अलावा इस गैंग में पांच आरोपित थे।

समीर का लोकेशन चुटिया राममंदिर के पास मिल रहा

उनमें कुछ आरोपितों को हैदराबाद पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

उनके निशानदेही पर पुलिस समीर को गिरफ्तार करने रांची पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad

SSP किशोर कौशल को जानकारी देने के बाद हैदराबाद पुलिस चुटिया थाना पहुंची।

समीर का लोकेशन चुटिया राममंदिर के पास मिल रहा था।

चुटिया पुलिस के सहयोग से हैदराबाद पुलिस समीर के गोसाईं टोला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article