खूंटी: मुरहू थाना (Murhu Police Station) क्षेत्र के इठे गांव में शनिवार को पुलिस (Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक किलो 595 ग्राम अवैध अफीम (Illegal Opium) बरामद की है।
मौके पर ही पुलिस ने उसी गांव के परमेश्वर महतो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मुरहू थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह जानकारी SDPO अमित कुमार ने दी।
अवैध अफीम को बरामद किया
उन्होंने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि इठे गांव के परमेश्वर महतो ने अपने घर में बिक्री के लिए अवैध अफीम को छिपा कर रखा है।
सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा परमेश्वर महतो के मकान में छापामारी कर पुआल के गांज में छिपाकर रखी गई अवैध अफीम को बरामद किया।
SDPO अमित कुमार के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान में मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टूडू सहित मुरहू थाना के अन्य पुलिस अधिकारी जवान शामिल थे।
जानकारी SDPO अमित कुमार ने दी
पुलिस ने शनिवार को बाड़ेडीह जंगल में अभियान चलाकर जंगल के एक हिस्से से तस्करों द्वारा 25 प्लास्टिक बोरों में भर कर रखे गए 501 किलो अवैध अफीम डोडा बरामद किया।
इस संबंध में सायको थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस जंगल में अफीम डोडा रखने वालों की पहचान में जुटी है। यह जानकारी SDPO अमित कुमार ने दी।