बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…

वह भी बराबर आने की स्थिति में देवनागरी नाम के पहले अल्फाबेट (Alphabet) के आने के क्रम को चयन का आधार बनाया जायेगा

News Desk
6 Min Read

पटना: Bihar में शिक्षकों की भर्ती (Recruitment of Teachers) की जिम्मेदारी BPSC को दी गई है। पिछले दिनों बिहार में कैबिनेट (Cabinet) की हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि जल्द ही राज्य में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

इसके लिए सरकार ने निर्देश दिया था कि इस परीक्षा को BPSC ही कंडक्ट करावायेगी। ऐसे में BPSC ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

BPSC से मिली जानकारी के अनुसार आयोग दो से तीन दिनों में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन निकालेगा।

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…- 1.70 lakh teachers will be reinstated soon in Bihar, BPSC will…

15 अगस्त के बाद होगी परीक्षा

इस बाबत BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (Atul Prasad) ने सोमवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) में बताया कि परीक्षार्थियों (Examinees) को तैयारी करने के लिए तीन महीना दिया जायेगा और अगस्त में 15 तारीख के बाद यह परीक्षा ली जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

BPSC को अब तक तीन श्रेणियों प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय (Higher Secondary School) के शिक्षकों की रिक्तियां मिली हैं।

इसलिए अभी इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया ही शुरू की जा रही है। मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति पर इनके लिए अधियाचना आने पर विचार होगा।

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…- 1.70 lakh teachers will be reinstated soon in Bihar, BPSC will…

भाषा के क्वालिफाइंग पेपर का एक ही होगा प्रश्नपत्र, नहीं होगा निगेटिव मार्किंग

वर्तमान में तीनों श्रेणियों की Teachers की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली भाषा के क्वालीफाइंग पेपर (Qualifying Paper) का प्रश्नपत्र एक ही होगा।

इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, 25 अंक की अंग्रेजी और 75 अंक की हिंदी, बांग्ला और उर्दू का Qualifying Marksअलग अलग नहीं होकर एक ही होगा और इनमें समन्वित रूप से 100 में 30 अंक लाना होगा।

इस पेपर में केवल Qualify करना जरूरी होगा और 30 फीसदी से अधिक अंक लाने पर भी वह मेरिट लिस्ट (Merit List) में नहीं जुड़ेगा। हालांकि मुख्य पेपर का प्रश्नपत्र तीनों श्रेणियों के लिए अलग अलग होगा और उसमें Negative Marking भी होगी। उसके अंक के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन होगा।

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…- 1.70 lakh teachers will be reinstated soon in Bihar, BPSC will…

चार दिन होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

सभी श्रेणियों (All Categories) के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक साथ आवेदन होगा। यदि योग्यता की वांछित शर्तों को पूरा करें तो कोई भी Applicant सभी तीन पदों पर या दो पदों पर एक साथ आवेदन कर सकता है।

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) चार दिन होगी। इसमें पहले दिन भाषा के अनिवार्य Qualifying Paper की परीक्षा होगी जिसमें सभी परीक्षार्थी एक साथ बैठेंगे।

अन्य तीन दिन तीनों श्रेणियों के मेन पेपर की परीक्षा होगी जिसमें आवेदक अपने आवेदन में दिये गये विकल्पों के अनुरूप बैठेंगे।

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…- 1.70 lakh teachers will be reinstated soon in Bihar, BPSC will…

अभ्यर्थियों से लिया जायेगा आधार, नहीं देने पर देना पड़ेगा बायोमैट्रिक्स

आवेदन के साथ अभ्यर्थियों (Candidates) का आधार नंबर भी लिया जायेगा। जिनके आधार नहीं होंगे उनको अपने आवेदन के साथ Biometrics देना पड़ेगा। सेंटर पर अभ्यर्थी का आधार या दिये गये बायोमैट्रिक से मिलान कराया जायेगा।

इस दौरान उनका फेसिअल रिकोगनिशन और आइरिश कैप्चर (Irish Capture) भी करवाया जायेगा। साथ ही अभ्यर्थियों की ठीक तरह से तलाशी भी ली जायेगी और किसी तरह के गलत काम में अभ्यर्थी (Candidate) को लिप्त पाये जाने पर उसे पांच वर्षों के लिए आयोग में शामिल होने वाले आगामी किसी भी परीक्षा में बैठने से रोक दी जायेगी।

मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क (Electronic Network) को निष्प्रभावी करने के लिए हर सेंटर पर जैमर लगेगा।

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…- 1.70 lakh teachers will be reinstated soon in Bihar, BPSC will…

इस वजह से तीन घंटे पहले सेंटर पर आयेंगे अभ्यर्थी

BPSC अध्यक्ष ने बताया कि चूंकि यह एक चरणीय परीक्षा है और इसी से अंतिम रुप से अभ्यर्थियों का चयन होगा। लिहाजा इसमें सामान्य PT परीक्षा की तुलना में और भी अधिक सख्ती बरती जायेगी।

PT परीक्षा में दो घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर बुलाया जाता है और एक घंटे पहले प्रवेश बंद किया जाता है।

लेकिन इस परीक्षा में तीन घंटे पहले परीक्षा केंद्रों (Exam Centers) पर परीक्षार्थियों को बुलाया जा सकता है और दो घंटे पहले उनका प्रवेश बंद किया जा सकता है ताकि उनकी ठीक तरह से तलाशी ली जा सके और Biometric मिलान किया जा सके।

बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, BPSC दो से तीन दिनों में…- 1.70 lakh teachers will be reinstated soon in Bihar, BPSC will…

अभ्यर्थियों के सामने खोले जायेंगे शील्ड प्रश्नपत्र

परीक्षा के शील्ड प्रश्नपत्र (Shield Question Paper) अभ्यर्थियों के सामने ही परीक्षा कक्ष में खोले जायेंगे और वही परीक्षा के बाद दोबारा सीलबंद भी होंगे ताकि गड़बड़ी की आशंका को दूर किया जा सके।

महिलाओं और दिव्यांगों को मिलेगा गृह प्रमंडल

अतुल प्रसाद ने कहा कि महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों (Physically Handicapped Candidates) को उनके गृह जिले या उसमें जगह नहीं रहने पर उनके गृह प्रमंडल में ही परीक्षा केंद्र (Exam Center) देने का प्रयास किया जायेगा।

साथ ही दिव्यांगों को परीक्षा केंद्र के ग्राउंड फ्लोर पर ही सीट आवंटित किया जायेगा ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो ।

उम्र सीमा ही बनेगी चयन का आधार

Candidates के अंकों के समान होने की स्थिति में इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा ही चयन का आधार बनेगी क्योंकि सामान्य परीक्षाओं (General Examinations) में टाइब्रेक की स्थिति में विषय को चयन का पहला आधार बनाया जाता है लेकिन इसमें विषय और सामान्य अध्ययन (General Studies) के प्रश्नपत्र अलग अलग नहीं होने की वजह से उम्र सीमा ही चयन का आधार बनेगी और अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जायेगी।

वह भी बराबर आने की स्थिति में देवनागरी नाम के पहले अल्फाबेट (Alphabet) के आने के क्रम को चयन का आधार बनाया जायेगा।

TAGGED:
Share This Article