गढ़वा: NH 343 पर सिंजो जंगल के पास सवारी से भरी टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट (Tempo Flipped) गई।
जिस क्रम में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई और दो सवारी घायल हो गए। बता दें कि टेम्पो रंका से सवारी लेकर गढ़वा जा रही थी, उसी दौरान यह हदसा हुआ।
1 की मौत, 2 घायल
घटना में टेम्पो पर सवार खरडीहा गांव के रामदाहा टोला निवासी करीब 40 वर्षी एस कुमार भुइयां टेम्पो के नीचे दब गया। उससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
वहीं टेम्पो पर सवार दौनादाग निवासी उदय भुइयां और पलिया देवी (Uday Bhuiyan and Palia Devi) घायल हो गए। मृतक और दोनों घायल आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। तीनों सवारी रंका से ही टेम्पो पर सवार हुए।
घायलों का इलाज जारी
घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक और घायल के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया। वहीं घायलों को भी स्थानीय सामुदायिक अस्पताल भेज दिया।
टेम्पो चालक फरार
घटना के बाद टेम्पो चालक फरार हो गया। वहीं घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को पुलिस जब्त कर थाना ले आई
। घटना स्थल पर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव पहुंचर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया। सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ दिलवाने का अस्वासन दिया।