हजारीबाग में दिनदहाड़े होमगार्ड जवान से 1 लाख 25 हजार की छिनतई

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग : सदर थाना क्षेत्र के जैन पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात बाइक सवार द्वारा दिनदहाड़े होमगार्ड जवान से एक लाख 25 हजार रुपये की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है।

भुक्तभोगी शिवनंदन महतो ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि होमगार्ड जवान पतरातू में तैनात है।

डयूटी से लौटकर वह बेटी को पैसा देने के लिए एसबीआई मुख्य शाखा से एक लाख 25 हजार रुपये की निकासी कर पैदल अपने पैतृक गांव पदमा के सूजी जा रहा था।

इसी दौरान बाइक पर सवार दो उच्चको ने जैन पेट्रोल पंप के पास रुपये की थैली को छिनकर चलते बने।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article