कोडरमा में ट्रक की चपेट में आने से 1 किशोर की मौत, दो की हालत गंभीर

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा: सतगावां थाना (Satgawan Police Station) क्षेत्र में नवादा (Nawada) जाने वाली मुख्य रोड पर ट्रक की चपेट में आने से किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो की स्तिथि गंभीर है।

3 घंटे तक किया सड़क जाम

वहीँ घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ बासोडीह – नवादा रोड (Basodih – Nawada Road) को जाम कर दिया।

जिससे गाड़ियों की आवाजाही में खूब परेशानी आई। जाम करीब तीन घंटे तक रही।

घायलों का परिचय

घायल किशोर महेश कुमार, उम्र 14 साल, पिता- कैलाश प्रसाद यादव को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) सतगावां ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल (Sadar Hospital) कोडरमा रेफर कर दिया गया।

दूसरा घायल युवक सचिन चौधरी को घायलावस्था में बिहार राज्य के नवादा जिला स्थित निजी क्लिनिक इलाज के लिए ले गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक का परिचय

घोड़सीमर रोड के समीप शिवपुर पंचायत के पहाड़सिंह खैरा निवासी अजीत कुमार, उम्र 16 साल, पिता- अलखदेव प्रसाद यादव अपनी बाइक से नवादा जिले के गोविंदपुर की ओर से अपने घर पहाड़सिंह खैरा दो अन्य दोस्तों के साथ जा रहे थे।

इसी बीच बासोडीह की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक के से बाइक की टक्कर हो गई।

इससे अजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ भागने में सफल रहा।

TAGGED:
Share This Article