खूंटी: खूंटी प्रखंड (Khunti Block) के मारंगहादा गांव (Maranghada Village) में प्रखंड स्वास्थ्य मेला (Block Health Fair) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एक हजार से अधिक ग्रामीणों ने इलाज कराया।
50 प्लस विशेषज्ञ चिकित्सकों (Specialist Doctors) ने मरीजों का इलाज किया। मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी लोगों की जांच की गई। मौके पर साथ ही यहां आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) के लिए भी विशेष शिविर लगाया गया।
साथ ही ग्रामीणों के बीच 130 चश्मा का भी वितरण किया गया
इस अवसर पर मातृत्व शिशु स्वास्थ्य, हृदय रोग (Heart Disease), मोबाइल केयर, आंख, चर्म रोग, दांत , न्यूरो से संबंधित गंभीर रोगों का इलाज किया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच 130 चश्मा का भी वितरण किया गया।
कैम्प में दिव्यांग जनों के बीच विभिन्न उपकरणों का वितरण भी किया गया। इस दौरान सिकल सेल एनीमिया शिविर में 60 लोगों की जांच की गई। इसमें तीन मरीज सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए।
इस दौरान लोगों को सिकल सेल एनीमिया की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह ने लोगों को स्वास्थ्य का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण किया गया
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला सक्रिय प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने कहा कि इस पहल का लाभ लें और स्थानीय स्तर पर मिल रही सुविधा लेकर स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण करने में सहायक बने।
हेल्थ कैंप में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था दाल भात योजना के तहत की गई थी। इस दौरान आपूर्ति विभाग के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल व सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ दिया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण किया गया।