गिरिडीह में दो नाबालिग सहित 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 3.80 लाख नकद बरामद

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस लगातार साइबर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों सहित आठ शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी प्रशिक्षु आईपीएस हरीश बिन जमा ने मंगलवार को पत्रकारों को दी।

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वरीय पदाधिकारियों के द्वारा हरियाणा से फ्रॉड करने का मामला सामने आया था।

इसके बाद पुलिस को एक मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर मिला।

हालांकि मोबाइल नंबर से कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन अकाउंट नंबर के द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसकी पहचान जावेद हुसैन पचम्बा थाना निवासी के रूप में हुई।

जमा ने बताया कि पूछताछ में जावेद ने अन्य अपराधियों का खुलासा कर दिया।

इन अपराधियों के गैंग का धंधा पचंबा, बेंगाबाद थाना के अलावा बिहार के जमुई जिले के चकाई तक फैला था।

पुलिस ने इन सभी जगहों पर छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।

इनमें जावेद हुसैन, उज्ज्वल कुमार, भरत मंडल, सरयू कुमार मंडल, हुबलाल मंडल, लूटन मंडल, विकास कुमार मंडल, लक्ष्मण कुमार मंडल व दो 13-14 वर्षीय बच्चे भी शामिल हैं।

आइपीएस हरीश बिन जमा ने बताया कि दोनों बच्चे लेडीज डॉक्टर बनकर, आंगनबाड़ी सेविका की आवाज में बच्चों के अभिभावकों को फोन कर उन्हें सरकारी धन लाभ मिलने की बात कह कर उनका मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर डेबिट, क्रेडिट कार्ड का नंबर लेकर उससे फ्रॉड करने का काम करते थे।

पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, नौ एटीएम और चेक बुक, एक कार और 3,79,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी संदीप सुमन व पुलिस टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article