पटना : G20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) ने पटना से दिल्ली के लिए 10 उड़ानें रद्द कर दी हैं।
ये सभी फ्लाइट निलंबित
इनमें Air India AI 415, 416 शुक्रवार (8 सितंबर) को रद्द कर दिया गया और 9, 10 और 11 सितंबर को निलंबित रहेगा। विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) की उड़ान यूके 716 और यूके 718 क्रमशः 10 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी। एयरलाइन (Airline) के संचालकों ने पहले ही यात्रियों को उड़ानें रद्द होने की सूचना दे दी है। कुछ यात्रियों को इंडिगो (Indigo), स्पाइसजेट (Spice Jet) और गोएयर (Go Air) जैसी अन्य उड़ानों में समायोजित किया जाता है। ये उड़ानें निर्धारित समय पर हैं।
भारतीय रेलवे के डेस्टिनेशन में बदलाव
हवाई जहाज के अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों के डेस्टिनेशन (Destination) में भी बदलाव किया है। राजेंद्रनगर (पटना)-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शनिवार (9 सितंबर) को आनंद विहार टर्मिनल पहुंची और रविवार (10 सितंबर) को भी उसी डेस्टिनेशन तक जाएगी। हालाँकि, इस ट्रेन का मूल गंतव्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है।
बदलाव में शामिल ट्रेनों के नाम
इसी तरह, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी शनिवार (9 सितंबर) और रविवार (10 सितंबर) को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय आनंद विहार टर्मिनल तक पहुंचेगी।
इन ट्रेनों के अलावा, पटना तेजस राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, मगध एक्सप्रेस, क्लोन स्पेशल और महाबोधि एक्सप्रेस जैसी कई अन्य ट्रेनों का गाजियाबाद और साहिबाबाद रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।