गोड्डा में आग से 10 घर जले, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
1 Min Read

गोड्डा: जिले के महागामा एवं पथरगामा थाना (Mahagama and Pathargama Police Station) क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को आग (Fire) लगने से कुल 10 घरों में लाखों रुपये का संपत्ति जलकर राख हो गई।

गुरुवार तड़के महागामा के हरिजन मोहल्ले में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

दूसरी ओर पथरगामा थाना क्षेत्र के अंबा गांव में आग लगने से तीन घर जल गए। स्थानीय अंजू देवी अक्ल उदास चंदा देवी ने बताया कि उनके घरों में आग लगने से लाखों रुपये के घरेलू सामान एवं नकदी जल गए।

बताया जा रहा है कि आग ताप ने एवं अन्य कारणों से आग लगने की यह घटना हुई है। स्थानीय प्रशासन (Local Administration) घटना की जांच कर रहा है।

Share This Article