दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह मोड़ के पास मंगलवार को डब्लू 46 एफ 8840 धान लोड टैक्टर अनयंत्रित होकर मंगलवार को पलट गया।
घायलों में समीर शेख (45), नोबरुल शेख (42), मोहरूम शेख (47), बुलबुल शेख (41), जाकिर शेख (38) एवं मुकुल शेख (47) हैं। यह टैक्टर थाना क्षेत्र के उखड़ापहाड़ी से धान लोड कर पश्चिम बंगाल के सैथयां लेकर जा रहे थे।
इसी बीच जाने के क्रम में कारूडीह मोड़ के तीखे मोड़ के पास पाकुड़ तरफ से तेज रफ्तार हाईवा ट्रक को साईड देने के क्रम में धान लोड टैक्टर अनयंत्रित होकर पलट गया। टैक्टर के ट्राली में सवार 6 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुचना मिलते ही थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल, गोपीकांदर पहुंचाया गया। डाक्टरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट रेफर कर दिया।
टैक्टर में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। जिसमें से 6 मजदूर टैक्टर के ट्राली में धान के ऊपर बैठे हुए थे। टाली पलटने से टाली में बैठे 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।