झारखंड में इंस्पेक्टर रैंक के 10 पुलिस अधिकारियों का तबादला

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) महकमे में इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का तबादला ( ​​Police Officers Transfer) किया गया है। पुलिस स्थापना पार्षद की बैठक में 10 इंस्पेक्टर्स के तबादले का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में 77 पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिया था। इसमें 10 आवेदन को स्वीकृत किया गया है। अन्य 67 पुलिसकर्मियों का आवेदन अस्वीकृत किया गया।

झारखंड पुलिस मुख्यालय के कार्मिक DIG ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार सिमडेगा में तैनात इंस्पेक्टर सुरेश को रामगढ़, ACB में तैनात रविद्रनाथ सिंह रांची, विशेष शाखा में तैनात महेश कुमार सिंह बोकारो तबादला किया गया है।

झारखंड जगुआर में तैनात शंकर कामती को बोकारो, विशेष शाखा में तैनात योगेंद्र सिंह को रामगढ़ देवघर में तैनात मनोज कुमार मल्लिक को जमशेदपुर तबादला किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

CID में तैनात राजेश कुमार -1 को विशेष शाखा और गढ़वा में तैनात राजेश कुमार का ATS में तबादला किया गया है। इसी क्रम में 67 इंस्पेक्टर्स के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है।

Share This Article