IPS Got Promoted: झारखंड कैडर के 10 IPS को लेवल 12 वेतनमान में प्रोन्नति (IPS Promotion) मिली है। प्रोन्नति पाने वाले IPS अधिकारियों में ऋषभ कुमार झा, अंजनी अंजन, सौरभ, अमित रेणु, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार और पूज्य प्रकाश शामिल हैं।
इस प्रोन्नति से इन IPS अधिकारियों का वर्तमान प्रतिस्थापन प्रभावित नहीं होगा। साथ ही इस शर्त के साथ प्रोन्नति दी गयी है कि वे अगले प्रशिक्षण स्लॉट में MCTP Phase-3 का प्रशिक्षण पूरा करेंगे। इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।