रांची: झारखंड कैडर (Jharkhand Cadre) के 10 IPS को उच्च वेतनमान में प्रमोशन मिल गया है। इससे जुड़ा आदेश गृह कारा आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने जारी किया है।
इसके मुताबिक, 8 IPS को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड वेतनमाह लेवल (Junior Administrative Grade Pay Month Level) 12 ऑफ पे मैट्रिक्स में प्रोन्नति मिली है। दो को सीनियर टाइम स्केल के वेतनमाह लेवल 11 ऑफ पे मैट्रिक्स (Off Pay Matrix) में प्रमोशन दिया गया है।
इनको मिली है प्रोन्नति
10 IPS में जिन 8 को वेतनमाह लेवल 12 ऑफ पे मैट्रिक्स (Off Pay Matrix) में प्रोन्नति मिली है, उनमें 2011 बैच के चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, चंदन कुमार सिन्हा और अंबर लकड़ा शामिल हैं।
2014 बैच के आशुतोष शेखर, पीयूष पांडे प्रभात कुमार और अमन कुमार का भी नाम शामिल है। जिन दो IPS को वेतनमाह लेवल 11 Off Pay Matrix में प्रोन्नति मिली है, उनमें 2013 बैच की प्रियंका मीणा और 2015 बैच के श्रीकांत सुरेशराव खोतरे (Shrikant Sureshrao Khotre) शामिल हैं।