धनबाद में बंधक बनाकर 10 लाख की लूट

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनबाद (Dhanbad) के जाने माने उद्योगपति राजीव तुलस्यान के भाई प्रशांत तुलस्यान (Prashant Tulsian) के बरवाअड्डा स्थित कोल वासरी पर रविवार की देर रात दो दर्जन से अधिक की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर करीब दस लाख रुपये के सामान लेकर (Loot) चलते बने।

हथियारों से लैस अपराधियों ने पहले वहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों (Security personnel) को बंधक बनाया। इसके बाद वासरी में रखे तांबा, इलेक्ट्रीकल वायर, पार्ट्स, मोटर आदि सामान लूटकर भाग निकले।

जल्द ही सभी अपराधकर्मी सलाखों के पीछे होंगे

घटना की जानकारी के बाद सोमवार को मौके पर पहुंची बरवाअड्डा पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधकर्मी (criminal) सलाखों के पीछे होंगे।

Share This Article