बोकारो लोजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से 10 लाख की मांगी रंगदारी

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: एनपी टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज और पांडा इंटरनेशनल ट्रस्ट सह लोजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है।

मामले को लेकर प्रमोद सिंह ने चास थाने में सूचना दी है।

उनके अनुसार सेक्टर-12 का रहने वाला अरविंद सिंह नामक व्यक्ति हथियार लेकर अपने सहयोगियांे के साथ 13 जनवरी को चीरा चास स्थित कॉलेज परिसर में पहुंचा।

वहां कॉलेज व स्कूल परिसर का विस्तारीकरण का काम चल रहा था।

आरोपी ने केयर टेकर को बुलाकर गालीगलौज देते हुए मालिक से दस लाख रंगदारी मांगकर लाने की बात कही।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसके बाद मजदूरों को मारपीट कर वहां से भगा दिया।

घटना के दिन पार्टी के काम से वे बोकारो से बाहर थे।

वापस लौटे तो काम बंद व केयर टेकर के दहशत का कारण पूछा तो घटनाक्रम की जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया है कि आरोपी बीएसएल संचालित बीजीएच में कार्यरत है।

 घटना की सूचना मुख्यमंत्री के साथ साथ डीजीपी को भी दी गई है।

Share This Article