दुमका: जिले के जामा प्रखंड के ढोढिया पंचायत के नकटी गांव में विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के चार बच्चों समेत 10 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए।
चावल और गुड़ से बने पुआ खाने से सभी को उल्टी की शिकायत हुई। पूरे परिवार को शनिवार देर रात फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से बीमार सीताराम राय, मां हेमलता देवी, पत्नी यशोदा देवी, बेटा गोविंद राय, प्रेम कुमार राय, बहन मलिता देवी, उसकी बेटी कृति कुमारी, बेटी लखपति कुमारी एवं उसके भाई की पत्नी खुशबू देवी एवं उसका बेटा करण कुमार हैं।
सभी बच्चे गोविंद राय, प्रेम कुमार, कृति कुमारी एवं करण कुमार की उम्र लगभग 4 से 7 वर्ष के बीच होगी। हालांकि, अभी सभी खतरे से बाहर और स्वास्थ्य में सुधार है।
उल्लेखनीय है कि चावल और गुड़ से बने पुआ खाने से फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए। आये दिन ऐसी शिकायतें सामने आ रही है।
हाल में सदर प्रखंड के गादी कोरैया में सडे़ चावल, गुड़ और भाखर से बने देशी दारू या हरिया के सेवन से दो लोगो की मौत और छह लोग के बीमार होने की बात सामने आयी थी। पीड़ित परिवार के मुखिया सीताराम राय ने स्वास्थ्य महकमा पर सवाल खड़ा किया।