रांची: Mumbai में आयोजित SRFI Sub Junior National Squash Championship (एसआरएफआई सब जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2022) में रांची से दस खिलाड़ियों ने भाग लिया।
15 से 21 अक्टूबर तक आयोजित टूर्नामेंट में ब्वायज अंडर-11 में 91 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट (Participant) किया।
रांची के वेदांत अग्रवाल (St. Anthony’s School) ने थर्ड रैंक हासिल किया तो वहीं देवांश अग्रवाल (DPS) को भी Third Rank मिला। जबकि गर्ल्स अंडर-13 में 49 खिलाड़ी शामिल हुए।
इसमें रांची झारखंड से आद्या बुधिया (Bishop Westcott Girls’ School, Namkum) ने पांचवें रैंक पर कब्जा जमाया, जबकि ब्रिया शर्मा (Loreto Convent School, Doranda) ने टूर्नामेंट में 10th Rank सुरक्षित किया।
कोर्ट की संचालक श्वेता बुधिया खिलाड़ियों को कर रही है प्रमोट
मुंबई में आयोजित इस नेशनल इंवेट (National invite) में देशभर से 725 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था, जिसमें झारखंड रांची क्रास कोर्ट स्क्वैश के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन रहा।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कोच पुनीत पारिक, नीलेश, उदय, विजय का योगदान अहम रहा। पिछले छह सालों से ये खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे थे।
कोर्ट की संचालक श्वेता बुधिया (Shweta Budhia) खिलाड़ियों को प्रमोट कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले Tournament में हमारी टीम और बेहतर प्रदर्शन करेगी।