जम्मू-कश्मीर में बर्फ में फंसे 10 लोगों को बचाया गया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के किश्वाड़ जिले में सिंथान दर्रे के पास बर्फ में फंसे 10 लोगों को सोमवार को पुलिस और सेना की एक टीम ने बचा लिया।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सेना ने कहा है कि सात पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा रविवार रात से ही भारी बर्फबारी के कारण फंसे हुए थे।

बीते दो दिनों में केंद्र शासित प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है। इससे तापमान काफी नीचे चला गया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार के बाद से यहां मौसम साफ हो सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article