रांची में आज और कल नहीं चलेंगे 10 हजार ऑटो

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: G-20 समिट (G-20 Summit) को देखते हुए प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (Diesel Auto Drivers Federation) के दस हजार सदस्य दो और तीन मार्च को ऑटो नहीं चलायेंगे (Autos Will Not Run)

समिट में शामिल होनेवाले प्रतिनिधि पतरातू भी घूमने जायेंगे

इस संबंध में महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया कि ट्रैफिक SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने महासंघ से आग्रह किया था कि मेहमानों को किसी भी रूट में आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसलिए दो दिन ऑटो का परिचालन बंद रखें। उनके आग्रह पर यह निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि जी-20 की बैठक (G-20 meeting) आज से होटल रेडिशन ब्लू (Hotel Radiance Blu) में शुरू हो रही है। समिट में शामिल होनेवाले प्रतिनिधि पतरातू भी घूमने जायेंगे।

TAGGED:
Share This Article