लातेहार में 10 टन अफीम का डोडा बरामद

डोडा को चूर्ण बनाकर मादक पदार्थ (Drugs) के रूप में नशा पान करने वाले उपयोग करते

News Update
2 Min Read

लातेहार: पुलिस ने चंदवा थाना (Chandwa Police Station) क्षेत्र के लाधूप गांव के पास छापामारी (Raid) कर ट्रक में लदा 10 टन अफीम का डोडा जब्त कर लिया। जब्त डोडा की कीमत लगभग 1 करोड रुपए आंकी जा रही है।इस संबंध में एसपी SP अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि रांची से चंदवा की ओर एक ट्रक आ रही है ,जिसमें भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है. ट्रक चंदवा थाना क्षेत्र के एक ढाबा में रुकी हुई है।

टीम बनाकर छापामारी

इस सूचना के बाद SDPO संतोष कुमार मिश्र और पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापामारी की गई।

पुलिस टीम ने ढाबा में खड़ी ट्रक को जब्त कर छानबीन की तो उसमें भारी मात्रा में अफीम का डोडा बरामद हुआ।

एसपी ने बताया कि सूचना के अनुसार डोडा खूंटी अथवा रांची से ट्रक पर लोड कर राजस्थान की ओर ले जाया जा रहा था ।

उन्होंने कहा कि इस तस्करी के धंधे में शामिल लोगों की छानबीन की जा रही है। जल्द ही पुलिस अपराधियों (Criminals) तक पहुंच जाएगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि डोडा एक मादक पदार्थ होता है। जब अफीम के फल से अफीम निकाल दिया जाता है तो शेष बचा हुआ फल ही डोडा कहलाता है।

डोडा को चूर्ण बनाकर मादक पदार्थ (Drugs) के रूप में नशा पान करने वाले उपयोग करते हैं।

Share This Article