10 Trains Canceled: झारखंड में रेलवे ने कम से कम 10 ट्रेनों को 11 से 13 दिनों के लिए रद्द (Trains Canceled) कर दिया है। इसके अलावा, 3 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है। रद्द ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
झारखंड की राजधानी रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों (Ranchi and Hatia Railway Stations) से चलने वाली 10 ट्रेनों को 11 से 13 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर निर्माण के लिए रांची रेल मंडल तीसरा ब्लॉक लेने की तैयारी में है।
इस निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों के संचालन में यह बदलाव किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर करें।
वंदे भारत समेत इन ट्रेनों का बदला गया रूट, जानें डिटेल्स
पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल (06055) को 18 और 25 जनवरी 2025, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425) को 25 जनवरी 2025, और रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07052) को 21 और 28 जनवरी 2025 को बदले रूट से चलाया जाएगा। ये ट्रेनें राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी, और कोटशिला होकर गुजरेंगी। यात्रियों को यात्रा से पहले रूट की जानकारी चेक करने की सलाह दी गई है।
रांची-वाराणसी वंदे भारत समेत 3 ट्रेनें 31 जनवरी तक देरी से चलेंगी
रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express) (20887) 20 से 31 जनवरी 2025 तक 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
रांची रेल मंडल के अनुसार, फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए तीसरा ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इससे पहले दो बार ब्लॉक लिया जा चुका है।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
1. हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (18602/18601): 20 जनवरी से 02 फरवरी तक।
2. रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (18628/18627): 20 से 31 जनवरी तक।
3. हटिया-टाटानगर मेमू (68036): 19 से 30 जनवरी तक।
4. टाटानगर-हटिया मेमू (68035): 20 से 31 जनवरी तक।
5. वर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (13503): 19 से 30 जनवरी तक।
6. हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस (13504): 20 से 31 जनवरी तक।
7. हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176): 20 से 31 जनवरी तक।
8. रांची-बोकारो स्टील सिटी-रांची मेमू (58034/58033): 20 जनवरी से 02 फरवरी तक।
9. हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58663/58664): 20 जनवरी से 02 फरवरी तक।
10. हटिया-सांकी-हटिया मेमू (58665/58666): 20 जनवरी से 02 फरवरी तक।
यात्रियों से अपील है कि यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें।