देवघर में दहेज हत्या मामले में पति को 10 और सास को 7 साल की सजा

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-9 सह विशेष न्यायाधीश क्राइम अगेंस्ट वोमेन (CAW) विजय कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने मंगलवार को दहेज हत्या मामले (Dowry Death Cases) में पति एवं सास को दोषी पाकर अलग-अलग सजा सुनाई गयी।

दोषी करार दिये गये पति कुमार गौरव को 10 साल और सास बिमला देवी को सात साल की सश्रम सजा सुनायी है। इसके अलावा पति को 10 हजार रुपये का जुर्माना लगया गया, जिसे अदा नहीं करने पर अलग से छह माह की काटनी होगी।

वहीं, सास को पांच हजार रुपये का जुर्माना (Fine) लगाया गया, जिसे भुगतान नहीं करने पर अलग से तीन माह की सजा काटनी होगी। सजा पाने वाले दोनों अभियुक्त कुंडा थाना के नौलखा मुहल्ले के रहने वाले हैं।

मामले की सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता एके गुप्ता ने घटना के समर्थन में सात लोगों की गवाही दिलायी एवं दोष सिद्ध करने में सफल रहे, जबकि बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रीतम आनंद दोनों अभियुक्तों को आरोपों से मुक्त कराने में विफल रहे।

यह घटना कुंडा थाना क्षेत्र के नौलखा मुहल्ले में विगत 19 अप्रैल, 2017 को घटी थी। इस मुकदमा के सूचक मृतका खुशबू कुमारी के पिता रंजीत राउत हैं, जो गोड्डा जिले के पौड़ेयाहाट थाना के डांड़े गांव के रहने वाले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उक्त सजा सुनायी गयी

उल्लेखनीय है कि दर्ज मुकदमा के अनुसार, सूचक ने अपनी पुत्री खुशबू कुमारी की शादी कुमार गौरव के साथ तीन साल पहले की थी। शादी के बाद ससुराल गयी जहां पर कुछ दिन तक ठीक से रखा।

इसके बाद दहेज में 50 हजार रुपये एवं मोटरसाइकिल (Motorcycle) की मांग की गयी, जिसे नहीं देने पर गला दबाकर हत्या कर दी गयी। इस घटना के संबंध में थाना में केस दर्ज हुआ एवं पुलिस ने अनुसंधान पूरी कर आरोप पत्र दाखिल किया।

इसके बाद केस ट्रायल के उक्त कोर्ट में PDJ द्वारा भेजा गया, जहां पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उक्त सजा सुनायी गयी एवं जुर्माना लगाया गया।

Share This Article