झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 103 नए मरीज मिले

राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। दस जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव (Active) है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में 129 मरीज एक्टिव हैं

News Desk
1 Min Read

रांची: Jharkhand के पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) में कोरोना विस्फोट (Corona Explosion) हुआ है। पूर्वी सिंहभूम में 103 नए केस मिले हैं।

राज्य में कोरोना के 470 एक्टिव केस (Active Case) हो गए है। राज्य में 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि राज्य में 148 नए मरीज मिले है।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में कोरोना के 103 नए मरीज मिले- 103 new corona patients found in East Singhbhum of Jharkhand

राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले

स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार कोरोना (Corona) के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 103, रांची में 24 , लोहरदगा (Lohardaga) में तीन, गिरिडीह और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में दो -दो, देवघर, लातेहार (Latehar) और पलामू में चार- चार, धनबाद और कोडरमा एक- एक मरीज मिले है।

राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। दस जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव (Active) है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर) में 129 मरीज एक्टिव हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article