Samsung ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy A12 की कीमत में की कटौती,1000 रुपये हुआ सस्ता

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्लीः  Samsung ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy A12 की कीमत में कटौती की है।

अब ग्राहक इस फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy A12 फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये कम कर दी गई है। पहले जिसकी कीमत 13,999 रुपये थी, लेकिन अब ग्राहक इसे 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy A12 की कीमत में की कटौती,1000 रुपये हुआ सस्ता

नयी कीमत

कंपनी ने Galaxy A12 स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत को 1000 रुपये कम कर दिया है। यह फोन पहले 16,499 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब इसे 15,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन को नयी कीमत के साथ लिस्ट कर दिया है।

Samsung ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy A12 की कीमत में की कटौती,1000 रुपये हुआ सस्ता

- Advertisement -
sikkim-ad

स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी-वी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है। साथ ही इसमें 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिये गए हैं। वहीं,सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रॉसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy A12 की स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : 6.5 इंच की HD+, इनफिनिटी-वी
प्रॉसेसर : ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850
सिक्योरिटी : फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप : 48 + 5 + 2 + 2 MP
फ्रंट कैमरा : 8MP
बैटरी : 5000mAh, 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कनेक्टिविटी : 4G LTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-C पोर्ट

Share This Article