चीनी मेन लैंड में मिले COVID के 109 नए मामले, 93 मामले स्थानीय

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: चीनी मेन लैंड में रविवार को 109 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से संक्रमण के 93 मामले ऐसे हैं जो स्थानीय स्तर पर हुए संचरण के हैं।

वहीं 16 मामले बाहर से आने वाले लोगों के हैं। ये जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि स्थानीय रूप से प्रसारित मामलों में से हेबै के 54, जिलिन के 30, हेइलोंगजियांग के 7 और बीजिंग के 2 मामले हैं।

आयोग ने कहा कि रविवार को बाहर से आने वाले 2 नए संदिग्ध मामलों की सूचना शंघाई में दी गई थी।

साथ ही कहा कि वायरस के कारण कोई भी मौत नहीं हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Share This Article