बोकारो: माराफारी थाना (Marafari Police Station) क्षेत्र के आजादनगर स्थित चमरिया खटाल में गुरुवार की शाम 15 वर्षीय दसवीं की छात्रा खुशबू कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया।
आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस फर्द बयान का इंतजार कर रही है।
नहीं थी आत्महत्या की कोई वजह
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर मृतका अपनी छोटी बहन के साथ खटाल में साफ सफाई कर रही थी।
साफ-सफाई के बाद छोटी बहन घर चली गई। कुछ देर के बाद जब छोटी बहन परिजनों के साथ वापस खटाल लौटी तो छात्रा फंदे से लटकी हुई थी।
पुलिस के पूछताछ में मृतका के पिता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बेटी को किसी तरह का कोई तनाव नहीं था, नहीं किसी से कोई विवाद हुआ था।
बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।