देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक व तिरनगर, चितरा थाना क्षेत्र के दनरबाद व सरावां थाना क्षेत्र के खैरवा गांव से छापेमारी कर 11 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं।
सूचना के आधार पर एसपी ने साइबर डीएसपी नेहा बाला व मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व साइबर इंस्पेक्टर संगीता कुमारी की अगुवाई में साइबर टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया।
एसपी के निर्देश पर छापेमारी कर कुल 11 साइबर आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।
इसमें एक साइबर अपराधी को लोगों को ठगने के क्रम में ही दबोचा गया हैं।
गिरफ्तार होने वालों में धीरज मंडल, कमल किशोर मंडल, किशोर पुजहर, कृष्णमोहन मंडल सभी मोहनपुर थाना के बांक निवासी हैं।
साथ ही पिंटू कुमार मोहनपुर थाना के तिरनगर निवासी हैं।
इसके अलावे शम्भू दास, अजय कुमार दास, धनंजय दास, तीनो सरावां थाना क्षेत्र के खैरवा गांव के रहनेवाले बताए जाते हैं।
साथ ही प्रद्युम्न कुमार दिनेश कुमार रमानी, धनंजय रमानी तीनो चितरा थाना क्षेत्र के दनरबाद गांव के रहनेवाले हैं।