रांची: खलारी DSP अनिमेष नैथानी और मांडर इंस्पेक्टर (Mandar Inspector) बुढ़मू थाना ने सोसई गांव के पास छापेमारी कर बालू तस्करी (Sand Smuggling) कर रहे 11 हाईवा को जब्त किया है।
जब्त किये गये सभी हाईवा में छापर नदी से बालू उठा कर रांची के बाजारों में बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा था।
सूचना के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया गया
इस संबंध में DSP अनिमेष नैथानी ने शनिवार को बताया कि SSP किशोर कौशल को थाना क्षेत्र के छापर नदी से अवैध बालू तस्करी (Illegal Sand Smuggling) की सूचना मिल रही थी।
सूचना के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद मांडर इंस्पेक्टर के (Mandar Inspector) साथ टीम बना कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी।
बालू लदे हाईवा को रोक कर जांच की गयी
छापेमारी के क्रम में बालू लदे हाईवा को रोक कर जांच की गयी, जिसमें कई के पास चालान तो थे पर किसी के पास दो सौ CFT का तो किसी के पास पांच सौ CFT का ही चालान था, जबकि सभी हाईवा में 8 सौ से 9 सौ CFT तक बालू लोड पाया गया।
DSP ने बताया कि छापेमारी (Raid) की खबर मिलते ही कई हाइवा के चालक मौके से फरार हो गये। लोड बालू की जांच के लिए जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।